Virat Kohli को दो करोड़ रुपये का लगा चूना!
विराट कोहली को क़रीब दो करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ है। आप कहेंगे कि क्या हुआ। इतना बड़ा आदमी है। दो करोड़ रुपये उसके लिए एक चिल्लर की तरह है। हुआ यूँ कि Go Digit एक insurance कंपनी है। 2020 में विराट ने इस कंपनी के शेयर में दो करोड़ रुपये लगाए। विराट की देखा देखी अनुष्का ने भी 50 लाख रुपये लगाए। शुरुआत में तो Go Digit का शेयर बेहद भागा। मतलब इतना कि विराट कोहली ने जो दो करोड़ रुपये लगाए थे, उसकी क़ीमत आठ करोड़ रुपये हो गई थी। अनुष्का के भी लगाये हुए 50 लाख रुपये बढ़ कर 2 करोड़ के हो गये थे। यानी दोनों ने ढाई करोड़ लगाये थे जिनकी क़ीमत बढ़ के क़रीब 10 करोड़ रुपए हो गई थी। लेकिन उसके बाद शेयर मार्केट को झटका लगा। कोहली को क़रीब क़रीब दो करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ। लेकिन ऐसा नहीं हुआ कि पैसे उनकी जेब से गये। उनका दो करोड़ का इन्वेस्टमेंट बढ़ कर छह करोड़ का हो गया था। तो अगर एक तरह से देखा जाये, तो विराट को कोई नुक़सान वग़ैरह नहीं हुआ। उनको जहां पहले छह करोड़ का फ़ायदा होना था, वो अंत में सिर्फ़ चार करोड़ का रह गया था। तो भैया, द होल थिंग इस दैट कि भाई को फ़ायदा अगर कम हो तो भी नुक़सान में गिना जाता है।